Sushant Mishra wishes to play for Chennai Super kings under MS Dhoni Captaincy | वनइंडिया हिंदी

2020-05-09 35,830

Sushant Mishra comes from Jharkhand, the state which is known for MS Dhoni's state. Jharkhand gave India a greatest captain who fulfilled the dream of billions and now from that state Sushant Mishra is running on the footsteps of Dhoni. Sushant Mishra wishes to play for Team India, but also he wanted to be a part of MS Dhoni's Chennai Super kings. Sushant admires MS Dhoni and his favourite IPL team is Chennai Super Kings. Sushant is hopeful for 2021 IPL auction to play for any IPL Team but if CSK buys him, he would be happy.

अंडर-19 स्टार सुशांत मिश्रा ने धोनी के साथ चेन्नई सुपर किंग्स में खेलने की इच्छा जताई है. सुशांत मिश्रा ने कहा है कि उनकी फेवरेट टीम चेन्नई सुपर किंग्स है. और धोनी के तो वो हमेशा से फैन रहे हैं. इसलिए, धोनी की कप्तानी में उन्हें खेलने की उम्मीद है. हालांकि, इस समय सुशांत मिश्रा किसी भी टीम का हिस्सा नहीं है. उन्हें नीलामी में उतारा नहीं गया था. इसी वजह से किसी भी टीम में सुशांत मिश्रा जाने से रह गए. आपको बता दें, सुशांत मिश्रा ने भारत की तरफ से अंडर-19 विश्वकप लाजवाब प्रदर्शन किया था. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ तीन विकेट झटके थे.

#MSDhoni #CSK #SushantMishra